Azerbaijan Airlines plane crashes in Kazakhstan: कजाकिस्तान में 67 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर को ले जा रही अजरबैजान एयरलाइंस का विमान उस वक्त हादसे का शिकार हो गयी जब विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रही थी।

घटना को लेकर अलग-अलग थ्योरी निकल कर सामने आ रही है-
एजेंसियों के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था। प्लेन ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन भी मांगी थी। हालांकि बाद में उसे एयरपोर्ट के पास बीच पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा।
एक थ्योरी यह भी है..


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक प्लेन के एक पक्षी के टकराने से उसके ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे प्लेन क्रैश हुआ। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज में प्लेन में क्रैश के बाद ही आग लगती दिख रही है। उससे पहले आग या धुआं दिखाई नहीं दे रहा है।

अजरबैजान एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा
अजरबैजान एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया-जिसमें उसने कहा, एम्ब्रेयर 190 विमान (बाकू-ग्रोज्नी मार्ग पर उड़ान संख्या जे2-8243) को अक्तौ शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर आपातकालीन लैंडिंग करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में गंभीर हताहत होने की सूचना है। घटना के पीछे का कारन का पता लगाया जा रहा है। जांच होने के बाद ज्यादा जानकारी लोगों के साथ साझा की जाएगी।
जानिए..दुर्घटना में मारे गए लोग किन-किन देशों के नागरिक थे

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक- विमान में 67 यात्री सवार थे, जिसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई, और 29 यात्री बच गए। विमान में सवार यात्रियों में 37 अजरबैजानी नागरिक, 16 रूसी नागरिक, 6 कज़ाख नागरिक और 3 किरकिर्गिज़ नागरिक शामिल थे।
https://f24.in/tragic-plane-accident-in-kazakhstan
Leave a Reply