वॉशिंगटन डीसी | भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ समय पहले ही वॉशिंगटन डीसी पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से होने वाली है। इस बैठक में दोनों देशों के बीच विस्तृत वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी।
PM मोदी ने अपनी यात्रा को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश साथ मिलकर अपने नागरिकों के हित में और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करते रहेंगे।”
यह मुलाकात दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, तकनीक और वैश्विक स्थिरता जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भारत और अमेरिका के संबंध बीते कुछ वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं और यह दौरा दोनों देशों की दोस्ती को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित हो सकता है।
ये भी खबर पढ़ें:
https://f24.in/pm-modi-reached-washington-dc-important-meeting
Leave a Reply