मुंबई। भारतीय शेर बाजार में बड़ा नाम रखने वाले राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी में इनवेंचर्स नॉलेज सॉल्यूशन का आईपीओ आज से खुल रहा है जानकारी के मुताबिक कंपनी का आईपीओ 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक खुला रहेगा। IKS कंपनी के एक्टिव स्टेक होल्डर अपने शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। कंपनी के आईपीओ का साइज 2497.92 करोड़ का है यह पूर्ण रूप से ऑफर फॉर सेल्स पर इशयू किया गया है।
कंपनी BSE और NSE में 19 दिसंबर को लिस्ट होगी

IKS का आईपीओ का प्राइस बैंड 1265 से 1329 रूपये तक किया है आईपीओ पर निवेश करने वाले निवेशकों को शेयरो का अलॉटमेंट 17 दिसंबर को होगा IKS कंपनी ने 11 शेयरों का एक लोट बनाया है, इस लिहाज से निवेशकों को शेयर प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 14619 का निवेश करना होगा।
शेयर जारी होने से पहले ही रेखा झुनझुनवाला के पास IKS कंपनी के 3.9 लाख शेयर थे।

अगर हम ग्रे मार्केट की बात करें तो कंपनी का प्रीमियम ₹430 को पार कर चुका है।
फिलहाल यह आईपीओ ग्रे मार्केट में सबसे अधिक प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है।
अभी कंपनी का आईपीओ 450 के बेहतरीन प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

https://f24.in/ipo-rekha-jhunjhunwala-has-placed-a-big-bet
(IndiaFirst.News निवेश की सलाह नही देता है।शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपना एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें) ।
Leave a Reply