रांची। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर बुधवार शाम बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पहुंचा, जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे माहौल में शोक और गर्व का मिला-जुला भाव था, जब देश के इस जांबाज योद्धा को सलामी दी गई।
रामगढ़ कैंट में सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी श्रद्धांजलि
इसके बाद शहीद कैप्टन बख्शी का पार्थिव शरीर रामगढ़ कैंट स्थित पंजाब रेजिमेंट सेंटर ले जाया गया, जहां सेना के अधिकारियों द्वारा उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी। सेना के सूत्रों के अनुसार, सैन्य परंपराओं के तहत उन्हें अंतिम विदाई देने के बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव हजारीबाग ले जाया जाएगा, जहां गुरुवार को पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
गश्त के दौरान हुआ कायराना हमला
कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी उन दो जवानों में शामिल थे, जो मंगलवार दोपहर भट्टल इलाके में अग्रिम चौकी के पास हुए आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए। यह हमला उस समय हुआ, जब भारतीय जवान गश्त कर रहे थे। आतंकियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ, जिसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री समेत नेताओं ने जताया शोक
शहीद कैप्टन बख्शी की शहादत पर पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शोक संदेश जारी करते हुए लिखा,
“झारखंड के वीर सपूत कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी की शहादत का समाचार अत्यंत दुःखद है। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,
“हजारीबाग के वीर सपूत कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी की शहादत पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। हम सदैव उनके बलिदान के ऋणी रहेंगे।”
गर्व और गम का मिला-जुला माहौल
शहीद कैप्टन बख्शी की अंतिम यात्रा के दौरान पूरे झारखंड में शोक और सम्मान का माहौल है। हर कोई उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन कर रहा है। हजारीबाग में बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हो रहे हैं, जहां वीर योद्धा को उनकी मातृभूमि में पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।
ये भी खबर पढ़ें:
ये भी खबर पढ़ें:
ये भी खबर पढ़ें:
ये भी खबर पढ़ें:
https://f24.in/dead-body-of-martyr-captain-bakshi-reached-ranchi
Leave a Reply