रांची: झारखंड सरकार की सक्रिय पहल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मानव तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र, नई दिल्ली की मदद से 25 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया। ये सभी बच्चे 12 से 17 वर्ष की आयु के हैं और विभिन्न राज्यों में तस्करी कर ले जाए गए थे।
दिल्ली व अन्य राज्यों से बच्चों को किया गया मुक्त
दिल्ली पुलिस और स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के सहयोग से इन बच्चों को दिल्ली एवं आसपास के राज्यों के अलग-अलग स्थानों से बचाया गया। इस ऑपरेशन में राहुल सिंह और निर्मला खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बच्चों को सुरक्षित झारखंड वापस लाने के लिए खूंटी के सीडीपीओ अल्ताफ खान एवं साहिबगंज की सीडीपीओ पूनम कुमारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जो इन्हें गुरुवार को रांची लेकर आई।
साहिबगंज से पकड़े गए मानव तस्कर बने अहम कड़ी
इस अभियान में साहिबगंज जिले के दो कुख्यात मानव तस्करों पूनम मरांडी और ईश्वर तुरी की गिरफ्तारी अहम रही। इन तस्करों से मिली सूचना के आधार पर बच्चों को विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू किया गया।
महिलाओं को भी बचाया गया
इस अभियान के दौरान केवल बच्चे ही नहीं, बल्कि मानव तस्करी की शिकार महिलाएं भी बचाई गईं।
- फुलमनी कंडुलना (38 वर्ष, खूंटी) – 11 साल की उम्र में तस्करी कर दिल्ली भेजी गई थी, 27 साल बाद उसे मुक्त कराकर झारखंड लाया गया।
- सलयानी डांग (25 वर्ष, खूंटी) – 13 साल की उम्र में यूपी में बेच दी गई थी, अब उसकी पहचान कर परिजनों से मिलवाया गया। वह अब अपने पति और बच्चों के साथ रह रही थी।
सरकार की सख्ती और हेल्पलाइन नंबर जारी
महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव मनोज कुमार और निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों के अधिकारियों को ऐसे मामलों में तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही, टोल फ्री नंबर 10582 जारी किया गया है, जिससे तस्करी के शिकार बच्चों की सूचना मिलने पर तुरंत उन्हें बचाया जा सके।
मानव तस्करी के खिलाफ जंग जारी
झारखंड सरकार ने मानव तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर अब तक कई बच्चों और महिलाओं को मुक्त कराकर पुनर्वासित किया गया है। इस तरह के ठोस प्रयास राज्य को मानव तस्करी मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं।
https://f24.in/jharkhand-human-trafficking-25-children-rescued
Leave a Reply