धनबाद। बरटांड़ पंडित क्लीनिक रोड स्थित फ्लैट में सोमवार दोपहर 57 वर्षीय राजीव सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजीव सिंह पहले बिनोद नगर में रहते थे, लेकिन पत्नी से विवाद के बाद पिछले छह-सात महीनों से अपनी मां सावित्री देवी के साथ इस फ्लैट में रह रहे थे। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने वकील और भाई को ईमेल के जरिए एक सुसाइड नोट भेजा, जिसमें उन्होंने अपने भाई से अंतिम संस्कार कराने की इच्छा जताई है।
सुसाइडल नोट में पत्नी पर गंभीर आरोप
मामले में सबसे ज्यादा चर्चा राजीव सिंह के सुसाइड नोट की हो रही है, जिसमें उन्होंने अपनी शिक्षक पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, पुलिस ने इस सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी से विवाद के कारण मानसिक तनाव में थे और इसी के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
कारोबार में नुकसान और पारिवारिक विवाद से थे परेशान
राजीव सिंह पहले एक दवा कंपनी में महाप्रबंधक (General Manager) के पद पर कार्यरत थे। हाल ही में उन्होंने दवा का व्यापार शुरू किया था, लेकिन कारोबार में घाटा हो रहा था। उनकी मां सावित्री देवी ने बताया कि व्यवसाय में नुकसान और पत्नी से अनबन के कारण वह परेशान रहते थे। परिजनों और जानने वालों के मुताबिक, पत्नी से विवाद के बाद वह बेहद अवसादग्रस्त (डिप्रेशन) हो गए थे और इसी कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठा लिया।
खिड़की के रॉड से लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह से ही राजीव सिंह अपने कमरे में अकेले थे। दोपहर में जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले, तो परिजनों को चिंता हुई। जब कमरे में देखा गया, तो वह खिड़की के रॉड से फंदे के सहारे झूलते मिले। इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) अस्पताल भेज दिया। शव को फिलहाल शीत शवगृह (Mortuary) में रखा गया है।
राजीव सिंह की मौत की खबर फैलते ही उनके जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा नेता मनोज मालाकार समेत कई लोग उनके फ्लैट पहुंचे।
पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट की जांच कर रही है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
ये भी खबर पढ़ें:
ये भी खबर पढ़ें:
https://f24.in/rajiv-singh-suicide-news-dhanbad
Leave a Reply