धनबाद, 16 मार्च Prabhatam Mall Fire : झारखंड के धनबाद शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल प्रभातम में शनिवार की शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मॉल में स्थित रेडीमेड कपड़ों के प्रतिष्ठान ब्लैकबेरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे मॉल में दहशत फैला दी। घटना के समय मॉल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 8 बजे अचानक तेज आवाज हुई, और कुछ ही क्षण बाद धुआं उठने लगा। मॉल के फायर अलार्म बजते ही लोगों में भगदड़ मच गई और वे घबराकर बाहर की ओर दौड़ने लगे। इस दौरान मॉल में मौजूद मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट और अन्य दुकानों में भी हलचल तेज हो गई।
फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लाखों का नुकसान, मॉल किया गया बंद
मॉल प्रशासन के मुताबिक, आग ब्लैकबेरी शोरूम तक ही सीमित रही, लेकिन इसमें लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। दुकान मालिकों ने कहा कि स्टॉक का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। घटना के बाद सुरक्षा कारणों से मॉल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
होली की भीड़ के कारण बढ़ी दिक्कतें

होली की छुट्टी होने के कारण मॉल में सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ थी। अचानक लगी आग और धुआं फैलने से लोग घबरा गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता के चलते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
धनबाद प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मॉल में फायर सेफ्टी नियमों का पालन हुआ या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।

ये भी खबर पढ़ें:
https://f24.in/dhanbad-prabhatam-mall-fire-news
Leave a Reply