पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में खब्बू सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 105 रनों की पारी खेली ।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के वाका में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 299 रनों का बड़ा टारगेट मिला था जिसका पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बड़ा कारनामा कर दिया है। एनाबेल सदरलैंड के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 298 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के पीछा करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी का आगाज बेहद खराब रहा। रिचा घोष 16 रन के टीम स्कोर पर ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद हरलीन देओल ने स्मृति मंधाना का साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर डाली।
स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट मैच में रच दिया इतिहास

स्मृति मंधाना ने अस्ट्रेलिया के खिलाफ 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर डबल रन चुराते हुए वनडे में अपना 9वां शतक जड़ा। उन्होंने 103 गेंदों पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरा वनडे शतक जड़ा। इस तरह मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय महिला क्रिकेटर ये बड़ा कारनामा नहीं कर सका था। मंधाना ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक से अधिक वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। यही नहीं, मंधाना के बल्ले से इस साल आया ये चौथा वनडे शतक है और उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंधाना वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 4 शतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।

https://f24.in/smriti-mandhana-scored-her-9th-century-in-odi
Leave a Reply