झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता में कहा की की राज्य में नए मंत्री मण्डल के विस्तार में सभी समूहों के लिए उचित प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जाएगा हम बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे हैं । हर समुदाय को धयं मे रखते हुए उसका प्रतिनिधित्व मिलेगा । इसमे महिला, युवा, किसान , श्रमिक नेतृत्व को ध्यान रखा जाएगा ।
विगत 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ ली थी

हेमंत सोरेन राज्य के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ ले चुके हैं हेमंत सोरेन का सपथ ग्रहण समारोह बहुत ही शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ था शपथ ग्रहण समारोह मे इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी, भागवत मान , ममता बनर्जी , संजय सिंह, राघव चड्डा ,तेजशवी यादव , दीपांकर भट्टाचार्य जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए थे ।
राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की मंत्रिमंडल का विस्तार आगामी 5 दिसंबर को होगा

इस दिन दोपहर 12.30 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी यह जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दी है । उन्होंने कहा की हेमंत सरकार के नेतृत्व में यह एक दक्ष मंत्रिमंडल होगा । जो चुनाव मे जनता से किए वादों को पूरा करेगी ।
भट्टाचार्य ने सीपीआई एमएल को मंत्रिमंडल में शामिल करने के सवाल पर कहा की मेरी जानकारी के अनुसार हमारे गठबंधन के इसस सहयोगी ने सदन मे सरकार का साथ निभाने और जनमुद्दों को लेकर सड़क पर संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है ।
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सोरेन के अगुआई वाले चाल दलों के गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34, कांग्रेस को 16, राजद को 4, और सीपीआई एमअल को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है ।
https://f24.in/important-statement-of-jmm-general-secretary

Leave a Reply