यूपी पुलिस प्रशासन के द्वारा संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध सहित निषेधता लगु है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पड़ोसी जिलों से अनुरोध किया है की राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को सीमाओं पर रोक लिया जाए और उनकी संभल यात्रा पर कड़ी नजर राखी जाए ।
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और वायनाड़ से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करेंगे पुलिस प्रशासन उन्हे जिले मे घुसने से पहले ही रोकने की तैयारी में है । संभल के अधिकारियों ने पड़ोसी जिलों से अनुरोध किया है की वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के काफिले को जिले मे प्रवेश करने से पहले ही रोक दें । संभल जिला मजिस्ट्रेट ने बुलंदशहर, गाजियाबाद , अमरोहा , गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिख कर अपील की है की वे कांग्रेस नेताओ के काफिले को सीमा पर ही रोक लें । उच्च अधिओकारियों ने यह भी निर्देश दिया है की वे संभल जाते समय राहुल गांधी के गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें ।
संभल में भारततीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धार- 163 के तहत प्रतिबंध लागू
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 किसी भी खतरे या उपद्रव के खतरे मामले मे तत्काल आदेश जारी करने की शक्ति देता है इसके तहत प्रतिबंध लागू है जो रविवार को समाप्त होने वाले थे । अब संभल मे 31 दिसंबर तक बढ़ दिए गए हैं। संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा की कांग्रेस नेता या कोई भी बाहरी व्यक्ति अगर संभल का माहौल खराब करते हैं अगर वे आते हैं तो उनपर कारवाई की जाएगी उन्हे नोटिस भेज जाएगा ।
संभल में पाकिस्तानी गोलियों के खोखे मिलें
संभल पुलिस प्रशासन ने बताया की संभल हिंसा स्थल की जांच कर रही टीम ने पाकिस्तान में बने छह खाली खोखे बरामद किए गए हैं । संभल के पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा की मामले में आतंकवाद निरोधी एजेसी एनआईए की मदद ली जाएगी ।
https://f24.in/rahul-gandhi-will-go-to-the-place-of-violence
Leave a Reply